जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपित शेखर की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई एक को
रांची, 26 सितंबर (हि.स.)। फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के आरोपित जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा उर्फ शेखर प्रसाद महतो की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख एक अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। आरोपित ने जमानत की गुहार लगाते हुए 13 सितंबर को याचिका दाखिल की है। उस पर बड़गाईं के गाड़ी मौजा की 4.83 एकड़ जमीन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। ईडी ने उसे 12 जून को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।
—————