बलौदाबाजार : जल संरक्षण का सन्देश देने गांव-गांव पहुंच रहे हैं जल प्रेरक
बलौदाबाजार, 15 सितंबर (हि. स.)। जल संरक्षण अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन एवं कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर के मार्गदर्शन में आज रविवार को ग्राम भरसेला (बड़ा) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जेजेएम से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है।
जिसमें विशेष रूप से ग्राम सभा में जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा करें और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना,पानी की बचत, जल संचयन,और जल प्रदूषण रोकथाम,जल संरक्षण के लिए योजना बनाकर तरीकों को लागू करने के लिए कदम उठाए जाना शामिल हैं। इस मौके पर शपथ एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान विभागीय स्टाफ राजकुमार कोसले, मनोज कुमार राठौर, सरपंच अरुण कुमार पैकरा सचिव बलराम वर्मा जी एवं पंचगण नीलकमल सोनी, काशीराम निर्मलकर , लीला बाई पर रेनू सोनवानी जितेंद्र डहरिया केसर, वर्मा भारती,ज्योति निर्मलकर गांव के लोग एवं विवेकानंद वर्मा उपस्थित रहे।
—————