दमोह : सोशल ऑडिटर को लोकायुक्त ने चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
दमोह, 19 सितंबर (हि.स.)। लोकायुक्त सागर की टीम ने दमोह में सोशल ऑडिटर को गुरूवार को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंचायत जिला समन्वयक सोशल ऑडिटर हरचरण सेन वर्मा को चार हजार की रिश्वत लेते हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ब्लॉक लेवल ऑडिटर मनोज पटेल से जिला सोशल ऑडिटर हर चरण सेन वर्मा ने हर पंचायत के ऑडिट के मांगे थे जिसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की गई और लोकायुक्त सागर ने लोकायुक्त अधिकारी मंजू सिंह के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आरोपी से 4000 नगद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को हिरासत में लेने के बाद लोकायुक्त की टीम के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।