जूनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप में मप्र के तीन खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
भोपाल, 07 सितंबर (हि.स.)। जूनियर एशियन रोइंग चैम्पियनशिप का आयोजन 11 से 15 सितम्बर तक चीन के शेनयान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम में मध्यप्रदेश राज्य रोइंग अकादमी के तीन खिलाड़ी और एक प्रशिक्षक चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में डबल स्कल इवेन्ट के हरिओम ठाकुर, क्वर्टर पुल स्कल्स के जिज्ञासा रैगर और संतोष यादव एवं राज्य खेल अकादमी के सहायक प्रशिक्षक रतीश डी.बी. भी शामिल हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने शनिवार को बताया कि प्रतियोगिता में एशिया की सभी टॉप टीमें भागीदारी करेंगी। खेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी कैप्टेन दलबीर सिंह का विश्वास है कि चयनित खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में पदक की उम्मीद की जा रही है। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के पहले जमकर अभ्यास भी किया है। भारतीय टीम में चयनित खेल अकादमी के रोइंग खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।