30 सितंबर तक मनाये जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड बनवा लें – कलेक्टर

Share

30 सितंबर तक मनाये जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड बनवा लें – कलेक्टर

नारायणपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले में 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपके द्वार आयुष्मान अभियान, आयुष्मान चौपाल/सभा, योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से बधाई समारोह, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, साइकिल/बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता और स्वास्थ्य के लिए दौड़ जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। आयुष्मान जनचौपाल के माध्यम से 20 से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान उन सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा, जो अब तक इस योजना से वंचित रह गए हैं। यह कार्य जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरएचओ, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिले की जनता से अपील की है कि जो लोग अभी तक अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी अस्पताल में जाकर 30 सितंबर तक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।