फतेहाबाद: दुकानदार पर हमले के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

Share

फतेहाबाद: दुकानदार पर हमले के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

फतेहाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। जीटी रोड पर एक दुकानदार पर हमला करने के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए थाना शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली बस अड्डा पुलिस चौकी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात के समय प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल व दो डंडों को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान स्वामी नगर निवासी साहिल पुत्र संदीप, विक्रम पुत्र बलबीर, राजेश पुत्र रमेश कुमार व हरदीप उर्फ पीटू पुत्र सेवक राम के रूप में हुई है।

बस अड्डा चौकी प्रभारी संजय कुमार मोरवाल ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 17 सितम्बर को ग्रीन पार्क फतेहाबाद निवासी गोपाल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी जीटी रोड पर कोटक बैंक के सामने पेन्ट की दुकान है। सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान खोलने लगा तो मोटरसइकिल पर आए तीन युवकों में से दो युवक बाईक से उतरे और उसे पर डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस टीम एक्शन में आई और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एएसआई ऊषा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।