भोपाल: खुले में पेशाब करने वाले पांच व्यक्तियों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना

Share

भोपाल: खुले में पेशाब करने वाले पांच व्यक्तियों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना

भोपाल, 30 सितबंर (हि.स.)। नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाने तथा खुले में मूत्र विसर्जित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी दौरान सोमवार को निगम के अमले ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खुले में पेशाब करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 व्यक्तियों से 500 रुपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 09 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने वार्ड क्र. 37 के अंतर्गत रेलवे स्टेषन क्षेत्र में खुले में मूत्र विसर्जित करने वाले 05 व्यक्तियों को पकड़ा और 500 रुपये स्पाट फाईन के रूप में वसूल किए। निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बलबीर मलिक एवं अन्य स्टाॅफ ने संबंधित व्यक्तियों को समझाइष दी कि वह शौचालय का ही सदैव उपयोग करें और इधर-उधर मूत्र विसर्जित कर प्रदूषण न फैलाएं।

———–