बुजुर्ग महिला ने इमली पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Share

बुजुर्ग महिला ने इमली पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जगदलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखनारचा जुनाडोंगरी पारा निवासी एक बुजुर्ग महिला पायको कश्यप पति स्व. बोटी ने अपने घर के पीछे इमली पेड़ में टॉवेल का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सास को फंदे में लटका उसकी बहु ने आज साेमवार सुबह देखने के बाद परिजनों को सूचना दिया। परिजनाें ने पुलिस काे इसकी सूचना दी, पुलिस माैके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया। शव के पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पखनारचा जुनाडोंगरी पारा निवासी पायको कश्यप पति स्व. बोटी उम्र 60 वर्ष शराब की आदि थी। महिला के इसी आदत से दोनों बेटों के साथ ही बहु आये दिन पायको को शराब छोड़ने की बात को लेकर समझाते रहते थे, लेकिन महिला उनकी बातों को अनसुना कर देती थी। रविवार रात महिला अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के चले गए। सुबह जब उसकी बहु सुबती कचरा फेकने के लिए निकली, ताे अपने सास को फांसी के फंदे में देखकर परिजनों को सूचना दिया, परिजनों ने पुलिस काे सूचित किया।

—————