धार्मिक उन्माद का वीडियो वायरल करने पर उर्दू अनुवादक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Share

धार्मिक उन्माद का वीडियो वायरल करने पर उर्दू अनुवादक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

हरदोई, 26 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने ही कार्यालय के प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक को धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो को वायरल करने के आरोप में गुरुवार को लाइन हाजिर करते हुए सीओ लाइन से रिपोर्ट तलब की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रधान लिपिक शाखा में नियुक्त उर्दू अनुवादक मो0 अहमद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक उन्माद/आपत्तिजनक संबंधित पोस्ट वायरल की गई। प्रभारी सोशल मीडिया सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उर्दू अनुवादक को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को सात दिन में जांच पूर्ण कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा की कार्यवाही से जनपद के पुलिस कर्मियाें में हड़कंप है।