रुद्रप्रयाग में नदी से अधेड़ का शव बरामद

Share

रुद्रप्रयाग में नदी से अधेड़ का शव बरामद

देहरादून, 14 सितंबर (हि.स.)। रुद्रप्रयाग जनपद में भैरव मंदिर मार्ग पर नदी से शनिवार को एसडीआरएफ ने एक शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस चौकी केदारनाथ से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही एसआई भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर नदी से शव को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान अनिल कुमार (45) निवासी जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।