मुख्यमंत्री से भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने की मुलाकात
रांची, 12 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार काे कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य में चल रहे विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन, जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दे एवं राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त उपस्थित थे।
—————