हमेशा से आम जनता का रहा है कांग्रेस का घोषणा पत्र : बंधु तिर्की

Share

हमेशा से आम जनता का रहा है कांग्रेस का घोषणा पत्र : बंधु तिर्की

-कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की हुई बैठक

रांची, 25 सितंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उपस्थित सदस्यों को घोषणा पत्र के संबंध में विभिन्न विषयों पर विशेष रूप से निर्देश देते हुए झारखंड के सामाजिक आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखकर तथा विस्तृत अध्ययन के पश्चात ही घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।

मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड के सभी जिला और प्रखंडों में घूम कर वहां के लोगों से मिलकर उनकी राय जानकर ही घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। कांग्रेस का घोषणा पत्र हमेशा से आम जनता का घोषणा पत्र रहा है। घोषणा पत्र जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार किया जाएगा और सरकार बनते हैं पूरी तरह से लागू किया जाएगा। हमारे नेता राहुल गांधी की भी यही सोच है की जो भी चीजें घोषणा पत्र में शामिल करें उस पर खूब मंथन करें ताकि सरकार में आकर उसे बखूबी लागू कर सकें।

तिर्की ने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी युवा, महिला, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के बीच जाकर उनसे संवाद करेगी और उनसे राय लेगी। उनकी राय का अध्यन कर फिर हम लोग घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। तिर्की ने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी के सफल संचालन के लिए उप समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि सभी वर्ग में जाकर सुझाव लेने में आसानी हो सके ।

बैठक में सर्वसम्मति से ड्राफ़्टिंग कमिटी बनाई गई, जिसमें कमिटी के सलाहकार अनादि ब्रह होंगे और अशोक चौधरी, लाल किशोर नाथ शाहदेव को ड्राफ्टिंग कमिटी में शामिल किया गया। कांग्रेस घोषणापत्र परामर्श कमेटी के लिए अजय नाथ शाहदेव, डॉ. एम .तौसीफ, सतीश पॉल मुंजनी को रखा गया है। सभी सदस्यों ने घोषणा पत्र बेहतर तैयार करने के लिए अपना सुझाव दिये। सभी सदस्यों की राय थी कि जो घोषणा पत्र तैयार किया जाए वह जनता का घोषणा पत्र हो और जनता से ली गई राय इसमें शामिल की जाए।

—————