गृहणी की सडक़ दुर्घटना होने पर भी मिलेगा मुआवजा

Share

गृहणी की सडक़ दुर्घटना होने पर भी मिलेगा मुआवजा

जयपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मोटर दुर्घटना प्रकरणों में घायल और मृतक के आश्रितों के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गाइड लाइन-2024 जारी की गई है। इसके तहत अब घरेलू महिला की मृत्यु होने पर भी उसके आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा। ऐसे मामलों में राज्य सरकार के श्रम विभाग की ओर से प्रचलित वार्षिक न्यूनतम मजदूरी दर से मुआवजा राशि की गणना की जाएगी।

प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरि ओम अत्री ने बताया कि नई गाइड लाइन में स्थाई निशक्तता को लेकर पूर्व में निशक्तता के प्रतिशत पर मिलने वाली प्रति प्रतिशत राशि को भी दस हजार रुपये से बढ़ाकर बीस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती गाइड लाइन में सभी प्रकार की शारीरिक क्षति को शामिल नहीं किया गया था। नई गाइड लाइन में अस्थि भंग के लगभग सभी मामलों को शामिल कर विस्तृत श्रेणियों की सिफारिश की गई है।

—————