चतरा के जेसीबी चालक की बेंगलुरू में मौत
चतरा, 26 सितंबर (हि.स.)। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर गांव निवासी राजू ठाकुर की मौत बेंगलुरू में मशीन से दबकर हो गई। उसका शव गुरुवार को पैतृक गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। राजू बेंगलूर में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था। दो दिन पूर्व मशीन पलट गई, जिससे उसकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित शमशान घाट पर किया गयागया। घटना की सूचना पाकर राजद नेता रश्मि प्रकाश, भीम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार व अन्य उसके घर पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
—————