तख्त बदल दो-ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो: संजय सेठ

Share

तख्त बदल दो-ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो: संजय सेठ

सिमडेगा, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ कहा कि तख्त बदल दो, ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो। हेमंत सरकार के वादाखिलाफी पर उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो भी वादा किए थे उसे पूरा नहीं किया, जो-जो वादे चुनाव में किए थे, उन वादों से इस हेमंत सरकार ने मुंह मोड़ लिया।

सेठ बुधवार को सिमडेगा में आयोजित परिवर्तन यात्रा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने पांच साल इंतजार किया कि झारखंड के 3.5 करोड़ लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, नौकरी मिलेगी, दो-दो हजार रुपये मिलेंगे, खटाखट वाला एक लाख रुपया मिलेगा, लेकिन मिला कुछ भी नहीं।

उन्होंने कहा कि मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं। मोदी एक ऐसा नाम है जिनके नाम पर पूरी दुनिया में विकास हो रहा है। मोदी ने गांव-गांव शौचालय पहुंचाने का काम किया। यही झामुमो के लोगों ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हंसी उड़ाई थी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र के कामों का तारीफ करते हुए संजय सेठ ने कहा कि मोदी ने देश की बेटी को कैंसर से, टीबी, अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाने का काम किया। उज्ज्वला योजना पर कहा एक समय था जब हमारी बेटी बहनें चूल्हा पर खाना बनाती थीं, उनके आंखों, फेफड़ों में जहरीला धूंआ जाता था, जिससे कैंसर जैसी बीमारी होती थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने घर घर गैस पहुंचाने का काम किया। इस समस्या को किसी ने दूर किया तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।,सेठ ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी, महिला विरोधी सरकार है। रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक रुपये में 50 लाख की रजिस्ट्री यह हमारी योजना थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामदगी होने के मामले पर कहा कि इस सरकार में एक साल पहले एक कांग्रेसी सांसद के घर से करीब 300 करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए। भ्रष्ट्राचार की सारी सीमाएं इस गठबंधन सरकार ने तोड़ दी है। अब जनता के पास परिवर्तन की एकमात्र विकल्प है।

—————