आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतिम दिन खूंटी के कई पंचायतों में लगा शिविर
खूंटी, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 24 सितंबर तक संचालित हुई। इसी कड़ी में मंगलवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में कैंप का आयोजन कर आमजनों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना गया।
खूंटी प्रखंड के मारागहादा पंचायत भवन और कुंजला पंचायत भवन, कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत भवन, तोरपा प्रखंड के सुंदारी पंचायत भवन, रनिया प्रखंड के ताम्बा पंचायत भवन, अड़की प्रखंड के सरगेया पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए।
शिविरों में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति-आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए। शिविर में ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति एवं सरकारी लाभों का भी विवरण किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण एवं जाति प्रमाण पत्र वितरण समेत अन्य लाभ दिये गये।
—————