बहन को पीटने की वजह से साले ने दोस्त संग मिलकर की बहनोई की हत्या

Share

बहन को पीटने की वजह से साले ने दोस्त संग मिलकर की बहनोई की हत्या

फिरोजाबाद, 03 सितम्बर (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र के विलासपुर प्राणपुर रोड पर दो दिन पहले बंबा में मिले शव की शिनाख्त नदीम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की पहचान कर युवक की हत्या का खुलासा करते हुए साले और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

जसराना क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार सिंह ने बताया कि बंबे में मिले युवक के शव की शिनाख्त नदीम के रूप में हुई है। मृतक के भाई सोनू ने ससुरालियों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने उसके साले मुस्तकीम को हिरासत में लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि नदीम शराब का लती है। अक्सर शराब पीकर घर आने पर अपनी पत्नी जाहिरा से मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले ही उसने मेरे सामने भी बहन को पीटा था, जो उसे नागवार गुजरा। इस कारण उसने अपने दोस्त हीरा के साथ मिलकर जीजा को गांव के बाहर नाले में डुबोकर मार डाला। इसके बाद उसे बंबा में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपित साले को जेल भेजा है, जबकि हत्या में शामिल दोस्त की पुलिस को तलाश है।