फतेहाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए जिला पुलिस ने टोहाना क्षेत्र से एक युवक को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश निवासी ललौदा के रूप में हुई है। सुरेन्द्र सिंह का साथी मनदीप दो दिन पहले नशीली गोलियों सहित पकड़ा गया था। इसके बाद सुरेन्द्र गांव में स्टोक की गई अन्य नशीली गोलियों को छिपाने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसे रास्ते में ही धर दबोचा। पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान गांव ललौदा के बस स्टैण्ड पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश व मनदीप पुत्र रामकुमार निवासी ललौदा नशीली गोलियां बेचने का काम करते हैं। 13 सितम्बर को मनदीप को पुलिस ने नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया था। सुरेन्द्र सिंह और मनदीप ने नशीली गोलियां स्टॉक करके गांव में कहीं छिपा रखी थी। मनदीप के पकड़े जाने के बाद सुरेन्द्र सिंह को नशीली गोलियां पकड़े जाने का डर था। इस पर सुरेन्द्र एक प्लास्टिक कट्टे में यह नशीली गोलियां भरकर छिपाने के लिए ललौदा से गांव सनियाना की तरफ पैदल जा रहा है। इस पर पुलिस टीम गांव ललौदा से सनियाना रोड पर पहुंची तो एक युवक कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लिए रेलवे फाटक की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस कर्मचारियों ने युवक को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी तो प्लास्टिक कट्टे में कुल 37 डिब्बों में 18500 नशीली गोलियां, 3 डिब्बो से 1500 नशीली गोलियां व 4 डिब्बो से कुल 2400 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।