इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से 25 लाख के सामान जलकर राख

Share

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से 25 लाख के सामान जलकर राख

रांची, 13 सितंबर (हि.स.)। रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के आव्या इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शुक्रवार को आग लगने से 25 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गई। आगजनी का प्रमुख कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।

अगलगी में दुकान में रखी फ्रिज, एसी, एलईडी, वाशिंग मशीन, गीजर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पूरी तरह जल गए। दुकान की मालकिन प्रीति सिंह ने तुपूदाना ओपी में आगजनी के खिलाफ सन्हा दर्ज कराया है। संचालक अनीश कुमार सिंह ने बताया कि अगल-बगल के दुकानदारों से सूचना मिली कि आपके दुकान में आग लगी है। सुबह दुकान पहुंचकर जैसे ही शटर खोला गया। वैसे ही अंदर से धुंआ युक्त आग की तेज लपटें शटर की ओर आने लगी। किसी तरह शटर उठा कर देखा, तो समान जल रहे थे। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। इसके बाद फायर बिग्रेड का दो वाहन मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। लेकिन तब तक सारे सामान जलकर राख हो चुके थे।

—————