विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे होने पर होंगे षष्ठीपूर्ति कार्यक्रम

Share

विश्व हिंदू परिषद के 60 साल पूरे होने पर होंगे षष्ठीपूर्ति कार्यक्रम

मेरठ, 26 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर देश भर में षष्ठीपूर्ति कार्यक्रम होंगे। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर देश भर के प्रत्येक प्रखंड में हिंदू एकत्रीकरण होगा।

विश्व हिंदू परिषद का 60 वर्षों का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। 60 वर्षों में हमने हिंदू धर्म के लिए अनेक कार्य किए हैं। पूरे भारत में हिंदू समुदाय को एक करने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने बेहद संघर्ष किया है। संगठन जाति, मत, पंथ, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर मात्र हिंदुत्व के विकास के लिए कार्य करता है। संगठन का पूरा प्रयास है कि संगठन हिंदुस्तान समेत पूरे विश्व के हिंदुओं की आवाज बने। 60 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड एवं खंड समिति के कार्यकर्ता हिंदू समाज को साथ लेकर विश्व हिंदू परिषद के गौरवशाली 60 वर्षों पर चर्चा करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख आकाश प्रजापति ने बताया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्येक क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच संगठन की उपलब्धियों को बताएंगे। जन-जन तक विश्व हिंदू परिषद के संदेश और उद्देश्य को पहुंचाएंगे। संगठन के 60 सालों के संघर्ष को साझा करेंगे। मेरठ महानगर में मेरठ ज़िले के 16 प्रखंडो में स्थापना दिवस पर विशाल हिंदू एकत्रीकरण होगा, इस वर्ष मेरठ महानगर में कई प्रखंडों में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम होने जा रहे हैं।