नीट परीक्षा को लेकर दाखिल याचिकाओं पर बिहार पुलिस की ईओयू ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

Share

– पांच मई को नीट की परीक्षा के दिन पटना पुलिस को गड़बड़ी की शिकायत मिली थी: बिहार पुलिस

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। नीट परीक्षा को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। बिहार पुलिस ने कहा है कि 5 मई को नीट की परीक्षा के दिन पटना पुलिस को गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया था जिसमें वो चार आरोपित छात्र भी शामिल हैं जो परीक्षा में शामिल हुए थे। उनके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल भी जब्त किए गए। फिलहाल सभी न्यायिक हिरासत में हैं।

बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस ने आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। टीम जब इस मामले की तह में गई तो पता चला कि उनमें से कुछ आरोपित पहले भी पेपर लीक की घटना मे शामिल थे। वहीं चार आरोपितों ने पुलिस के सामने यह कबूल भी किया कि वो नीट पेपर की धांधली में शामिल थे। बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले की आगे की जांच में उन्होंने पाया कि नीट में हुई धांधली के तार बिहार के साथ झारखंड से भी जुड़े हुए हैं।

बिहार सरकार ने कहा है कि उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को 20 जून को सौंप दी थी। वहीं 24 जून को इस मामले की जांच को सीबीआई ने बिहार पुलिस से ले लिया था। ऐसे में अब इस केस से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

आज ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। एनटीए ने दाखिल किए गए हलफनामे में कहा है कि कई राज्यों में पेपर लीक की शिकायतें मिली हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है जिसमें कई गिरफ्तारियां भी की गई है। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस मामले में जांच एजेंसी की ओर से पेपर लीक करने के पीछे के संगठित गिरोह और सरगना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। एनटीए ने कहा है कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही सरकार ने कदम उठाए हैं। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है।क्योंकि यह होनहार छात्रों के साथ धोखा होगा।

उल्लेखनीय है कि नीट से संबंधित सभी याचिकाओं पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। नीट के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विभिन्न हाई कोर्ट में इससे संबंधित सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इससे जुड़े विभिन्न हाई कोर्ट में लंबित याचिकाओं पर रोक लगा दी है। इस याचिका पर भी 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।

नीट से संबंधित कुछ याचिकाओं में पेपर लीक की सीबीआई जांच करने, नीट परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने, ओएमआर शीट से संबंधित शिकायतों के अलावा नीट की परीक्षा फिर से कराये जाने के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाओं में कथित पेपर लीक, समय की कमी के बदले ग्रेस मार्क्स देने और परीक्षा के आयोजन के दौरान हुई दूसरी विसंगतियों को लेकर कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की गई है।