लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। अनिरुद्ध द्विवेदी ने विरोधियों के खिलाफ तेजतर्रार खेल दिखाते हुए सीसीबीडब्ल्यू स्मार्ट-ऑन-द रोड एंड बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट की ट्रॉफी सर्वाधिक 6 अंक के साथ जीत ली। सात राउंड के मुकाबलों के बाद अनिरुद्ध शीर्ष पर रहे। वहीं अनुभवी खिलाड़ी और प्रशिक्षक सईद अहमद और रविशंकर दोनों ने समान 5-5 अंक हासिल किए। लेकिन टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते सईद अहमद दूसरे और रविशंकर तीसरे स्थान पर रहे। फैजाबाद रोड स्थित चरंस प्लाजा में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता लाने के लिए आयोजित टूर्नामेंट में ब्रेव बिगिनर का पुरस्कार आखिरी राउंड तक सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले आर्यन किशोर को दिया गया।
वेटरन 60 साल से अधिक आयु वर्ग में कानपुर के अनिल बाजपेयी 4.5 अंक के साथ चैंपियन बने। केके खरे सकीलुद्दीन, केके केशरवानी और संतोष कुमार श्रीवास्तव (कानपुर) के भी 4.5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश : दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे। अनरेटेड वर्ग में सौमिल सिंह, शुभम कुमार, वीरेंद्र सिंह चंदेल, पार्थ पांडे, आशीष कुमार ने शीर्ष सम्मान साझा किया। दूसरी ओर वर्तिका आर वर्मा और रविशंकर ने मिश्रित युगल टीम पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ परिवार का पुरस्कार अभिनव चतुर्वेदी, शिवी और उनके बेटे कार्तिकेय को मिला जबकि इस वर्ग में आशीष कुमार और बेटे ईशान दूसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि उप-निरीक्षक अर्चना यादव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर फिडे अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटटर नवीन कार्तिकेयन ने कहा कि जैसे हमें शतरंज बोर्ड पर अपने प्रतिद्वंदी की चालों के बारे में सावधान रहते है। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करते समय हमें अन्य चालकों की गलतियों के प्रति भी सावधान रहना होगा।