कृषि मंत्री ने 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

Share

Agriculture Minister provides appointment letter

देहरादून, 12 जून (हि.स.)। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हाथीबड़कला स्थित अपने शासकीय आवास पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के पद पर चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज से आप एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। जो भी कार्य करें उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है उसे आज ही सम्पन्न करें।

मंत्री जोशी ने कहा कि चुनाव से पहले 06 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं।