जबलपुर, 29 जून (हि.स.)। शारदा द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का अपने निजि सचिव की हालत जानने के लिए नगरागमन हुआ। उनके साथ बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे। स्थानीय सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी सिद्धपीठ में पहुंचे शंकराचार्य ने ब्रम्हचारी सुबुद्धानंद की तबियत की जानकारी लेते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
स्वामी सुबुद्धानंद पिछले दिनों गिर गए थे जिससे उनके कमर में चोट आई है। अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर वे मठ में स्वाथ्य लाभ ले रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज मंदिर में मां बगलामुखी का पूजन करने के पश्चात लक्ष्मीनारायण मन्दिर रमनगरा तिलवारा रवाना हो गए। मठ में ब्रम्हचारी चैतन्यानंद महाराज, सुमेश सराफ, कल्लू सेन, आदि ने शंकराचार्य का वन्दन किया।