मानव तस्करी और साइबर ठगी मामले में एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में की छापेमारी

Share

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी और साइबर ठगी मामले में बलवंत उर्फ बाबी कटारिया के दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न पांच ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के मुताबिक इस मामले में गुरुग्राम की पुलिस ने बलवंत उर्फ बाबी कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक बलवंत उर्फ बाबी कटारिया की एमबीके ग्लोबल वीसा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से विदेशों में नौकरी का झांसा देकर युवकों को फंसाया जा रहा है। युवाओं को फंसाने के लिए फर्जी काल सेंटरों का सहारा लिया जा रहा है।

शिकायत पर एनआईए ने जांच में पाया कि भारत से लाओस के लिए मानव तस्करी की जा रही है। लाओस स्थित ट्राइएंगल एजेंसी के माध्यम से इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। एनआईए इस बारे में केस दर्ज कर जांच कर रही है।