कोटद्वार, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के बाद उसका शव उत्तराखंड के लैंसडाउन में मिला है। हत्या के आरोपित ने अपने साथियों के मिलकर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे लैंसडाउन ले आए और शव को खाई में फेंक कर यहां से भाग गए। जब मुरादाबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, तो साजिश का भंडाफोड़ हो गया। आरोपित की निशानदेही पर लैंसडाउन से युवक का जला हुआ शव जंगल में खाई में मिला है।
लैंसडाउन पुलिस को मुरादाबाद के थाना कटघर से उप निरीक्षक बृजेश कुमार ने सूचना दी कि थाना कटघर में पंजीकृत अपराधिक मुकदमे से संबंधित अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार पुत्र भोलानाथ की हत्या संदिग्ध आरोपित अनमोल पुत्र अजय कुमार निवासी नहटौर, जिला बिजनौर (उप्र) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर शव को वहां लाकर ग्राम विलासु, थाना लैंसडाउन में खाई में फेंक दिया है। सूचना पर लैंसडाउन पुलिस ने एसडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर खाई से शव को बरामद कर बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि जंगल में कुछ समय पूर्व वनाग्नि की घटना के कारण शव जला हुआ मिला। उक्त प्रकरण में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।