जबलपुर, 26 जून (हि.स.)। शहर के रांझी से व्हीकल इस्टेट क्षेत्र में सवा किमी की सड़क पर बने स्पीड ब्रेकरो से वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सवा किमी की सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर मनमानी तरीके से बनाये जाने के कारण वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है।
मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टण्डन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।