देवरिया 06 जून ( हि . स . )। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। नर्सिंग होम में बच्ची के जन्म की सूचना मिलने पर वह बाइक से देवरिया आ रहा था। भटवलिया चौराहे के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आस-पास मौजूद लोगाें ने उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मुकेश चौहान 35 वर्ष पुत्र हृदयानंद की पत्नी अंजली ने शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती बेटी को जन्म दिया। इस खबर से आह्लादित मुकेश अपनी बेटी को देखने देविरया जा रहे थे कि रास्ते में सड़क हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे से परिवार में खुशियों की जगह मातम पसर गया।