हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने के दौरान व्यापारी हितों को ध्यान में रखने की मांग

Share

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने गुरुवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने में व्यापारी हितों को ध्यान में रखने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सामान्यतः किसी भी शहर में जब कोई बड़ी योजना लायी जाती है तो व्यापारियों और आम नागरिकों से सुझाव लिए जाते हैं, मगर हरिद्वार में कॉरिडोर बनाने को लेकर व्यापारियों से कोई सुझाव नहीं लिए गए। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारी व्यवस्था की आर्थिक रीढ़ होता है और विकास में उसकी अहम भूमिका होती है। उसका हित भी सुरक्षित रहना चाहिए।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यापारी नेता संजीव चौधरी को आश्वस्त किया कि न केवल हर की पौड़ी कॉरिडोर बल्कि अन्य मामलों में भी हरिद्वार के व्यापारियों को शासन द्वारा वार्ता कर विश्वास में लिया जाएगा।