–अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, किसी भी दशा में बख्शा न जाये : नितिन अग्रवाल
प्रतापगढ़, 28 जून (हि. स)। उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री प्रतापगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की है, पात्र व्यक्तियों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रतापगढ़ (डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म एण्ड कल्चर काउन्सिल प्रतापगढ़) वेबसाइट https:// pratapgarhtourism.com का शुभारम्भ किया।
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने जनपद की विकास योजनाओं से सम्बन्धित बिन्दुवार जानकारी दी। विद्युत विभाग की समीक्षा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईन योजना, सोलर स्ट्रीट लाईट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन, खण्डवार लाइन लॉस, खराब ट्रान्सफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। विधायक विश्वनाथगंज ने प्रभारी मंत्री के समक्ष उपभोक्ताओं के बिजली के बिल सम्बन्धी शिकायत की, जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का गम्भीरता से निस्तारण कराया जाये। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विद्युत विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाये जिससे आम जनमानस अपनी शिकायतों को अवगत करा सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बंध में बताया गया कि 1,31,590 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 1,30,682 आवास पूर्ण कर लिये गये है तथा 1000 आवास अवशेष हैं जिन्हें जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 6618 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 6503 आवास पूर्ण हो गये हैं, 100 आवास शेष बचे हैं। विधायक विश्वनाथंज ने शिकायत किया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों का नाम सूची से काट दिया जाता है, जिससे पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित हो जाता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी का आवास मिल सके, इसके लिये खुली बैठक करायी जाये जिससे पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया कि अस्पतालों में डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवायें लिखी जाती है। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवायें कदापि न लिखी जाये, इसको गम्भीरता से देखा जाये। स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही दिक्कतों पर प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सीएमओ और मेडिकल कालेज के प्राचार्य आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल सके। जल जीवन मिशन हर घर जल की समीक्षा में निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जो सड़क क्षतिग्रस्त हैं, जब तक कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को ठीक न करा दिया जाये तब तक सम्बन्धित फर्म का भुगतान न किया जाये। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया कि सड़कों के निर्माण के दौरान मानक के अनुरूप लम्बाई व चौड़ाई नहीं रखी जाती और गुणवत्तायुक्त न होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यो में जो भी शिकायतें हैं उसकी सूचना लिखित में लोक निर्माण विभाग को दिया जाये जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
प्रभारी मंत्री ने आपरेशन कायाकल्प, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतुओं के निर्माण, ओडीओपी वित्त पोषण योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।