हरिद्वार, 28 जून (हि.स.)। श्री शिव शक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पाॅली ट्यूब्स द्वारा 13वां रक्तदान कंपनी परिसर में आयोजित किया गया। रक्तदाताओं ने शिविर में 354 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ममता सेंगर ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी लोगों को समय-समय पर अपने जीवन काल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है।
शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व टीएमआर पॉली ट्यूब्स के एमडी राजीव जैन ने कहा कि समिति द्वारा वर्ष में कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ ही लोगों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।
रक्तदान शिविर में मदर टेरेसा ब्लड बैंक, हिमालय ब्लड बैंक एवं मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।