भोपाल: कमलनाथ सरकार की नाकामी की वजह से सागर में दुखद घटना घटी: प्रदीप लारिया

Share

भोपाल, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप लारिया ने बुधवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के बड़ोदिया नोनागिर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 8 लाख 25 हजार रूपए की आर्थिक देने साथ गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक लारिया ने कहा कि दोनों पक्षों में कई साल से विवाद चल रहा है। जिस बेटी की हाल ही में एंबुलेंस से गिरने से मौत हुई है, उसने 2019 में छेड़छाड़, मारपीट की शिकायत की थी, लेकिन तब पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था। 2019 में जब मामला दर्ज किया गया था, कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे। अगर मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ और कांग्रेस सरकार दलित बिटिया की शिकायत पर सख्त कार्रवाई करती तो सागर में यह घटना नहीं घटती।

कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते पीड़ित बच्ची की शिकायत नहीं सुनी थी पुलिस ने

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2019 में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से आज सागर के बड़ोदिया नोनागिर में दुखद घटना घटी। श्री लारिया ने कहा कि पीड़ित परिवार की जिस लड़की की अभी एंबुलेंस से गिरने से मौत हुई है, उसकी शिकायत पर सागर पुलिस ने 27/2019 नंबर पर सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था। पीड़िता ने छेड़छाड़ की भी शिकायत की थी, लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार में पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अगर कमलनाथ सरकार में आरोपियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई हो जाती तो सागर के बड़ोदिया नोनागिर में इतनी दुखद घटना नहीं घटती।

कांग्रेस नेता घड़ियाली आंसू बहाने पहुंच रहे सागर

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि बड़ोदिया नोनागिर में हुई घटना में पीड़ित परिवार के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है। इसी परिवार के धनप्रसाद की आरोपियों ने 2019 में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में जिंदा जलाकर मार डाला था, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता, मंत्री या मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचे थे। अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। पिछली बार हुई घटना के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं पीड़ित परिवार से राखी बंधवाऊंगा, लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार किस हाल में है, पता नहीं किया। श्री लारिया ने कहा कि कांग्रेस नेता महिलाओं को भी टंच माल, कभी आइटम तो जीतू पटवारी हमारी दलित बहन इमरती देवी को लेकर जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की है, इससे कांग्रेस नेताओं की महिलाओं को लेकर सोच का पता चलता है।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार में दलितों पर 8 हजार हमले हुए

विधायक लारिया ने कहा कि आज सागर की घटना को लेकर राहुल गांधी बात कर रहें है, प्रियंका गांधी वाड्रा ट्वीट कर रही हैं, लेकिन जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब राजगढ़ में एक नाबालिग बेटी को जिंदा जला दिया गया। छिंदवाड़ा में एक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई। शिवपुरी में दलितों के दो मासूम बच्चों को मार डाला गया। अलीराजपुर में एक आदिवासी की पिटाई कर उसे जूते में भरकर पेशाब पिलाई गई, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने किसी भी पीड़ित परिवार का हाल नहीं जाना। कांग्रेस सरकार के दौरान राजस्थान में दलितों पर करीब 8 हजार हमले हुए, यह आंकड़े नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हैं। कांग्रेस नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के खिलाफ महिला संबंधी अपराध दर्ज है। इन मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने कभी कोई बयान नहीं दिया और न ही कोई ट्वीट किया। भाजपा सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने का प्रावधान भी भाजपा की सरकार ने ही किया है।

भाजपा सरकार हर कदम पर दलितों और आदिवासियों को विकास को लेकर प्रतिबद्ध है

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलितों और आदिवासियों को पग-पग पर संबल और सहारा देने का कार्य कर रही है। भाजपा सरकार दलितों और आदिवासियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर और स्मारक बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मस्थान, शिक्षा, निवास और मृत्यु व निर्वाण स्थल को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। कांग्रेस बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट लेने का कार्य करती है, लेकिन उन्हें भी चुनाव में हराने का कार्य कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया है।

पीड़ित परिवार के साथ भाजपा और सरकार

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुराने हत्या के मामले में अधिकांश आरोपी जेल में हैं। इस हत्याकांड में भी जो भी शामिल हैं, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी। भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।