शाजापुर: आचार संहिता खत्म होते ही शुरू हो जाएगी सर्विस रोड़ निर्माण की प्रक्रिया

Share

शाजापुर, 3 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम अभयपुर के रहवासियों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे 52 पर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि यहां सर्विस रोड बनाया जाए। जिसे लेकर लंबे समय से मांग की जा चुकी है, बावजूद आज तक उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते ग्रामीण लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लेकर सड़कों पर उतर गए। प्रतिक्रिया स्वरूप मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व हाईवे निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने ने आचार संहिता समाप्ति के बाद सर्विस रोड़ निर्माण का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया।

मतदान बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से भी सर्विस रोड़ बनाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक हमारी सुनवाई नहीं की गई। जबकि यहां सात से आठ हादसे सर्विस रोड़ के अभाव में हो चुके हेैं। क्योंकि हम लोगों को हाईवे पार करने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। ऐसे में हादसे की आशंका रहती है और हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे में सर्विस रोड़ बहुत जरूरी है। बार – बार मांग करने के बावजूद समस्या का उचित समाधान न होने पर अंततः शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा इसके बाद जिला प्रशासन व हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिलाया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद सर्विस रोड़ निर्माण की प्रक्रिया बिना देर किए शुरू कर दी जाएगी।

हमारे बच्चों को कुछ हो गया तो..

ग्रामवासी रामदयाल पाटीदार ने बताया कि हाईवे से लगकर यहां गुरूकुल विद्यालय भी है। इसके अलावा आसपास और भी विद्यालय है जिसमें गांव के बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनको लेकर हमे हमेशा चिंता लगी रहती है। कुछ दिन पहले भी यहां एक हादसा हुआ था। जिसे देखते हुए ग्रामीण हमेशा भयभीत रहते हैं। उनका कहना है कि यदि हमारे बच्चों को कुछ हो गया तो उसका जवाबदार कौन होगा ? इसी बात से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर जिम्मेदारों तक पहुंचाई। जिस पर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।

इस संबंध में शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले का कहना है कि ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। एनएचएआई के द्वारा सर्विस रोड़ का प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नही थी। ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया।

हाईवे निर्माण कंपनी के महाप्रबंधक अजिताभ झा का कहना है कि अभयपुर गांव में सर्विस रोड़ निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कंपनी की टीम पहुंची और ग्रामीणों के साथ चर्चा करके रोड़ निर्माण के संबंध में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को समझाईश देकर लेटर के द्वारा आश्वस्त भी कर दिया गया कि आचार संहिता समाप्ति के बाद सर्विस रोड़ निर्माण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी।