सुलतानपुर,12 (हि.स.)। चांदा कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर जूनियर हाई स्कूल के बगल वाले तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूब गए। साथ में गई एक बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में तालाब से निकाल कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर जूनियर हाई स्कूल के बगल वाले तालाब में रविवार को शिवा गुप्ता पुत्र जयप्रकाश उम्र (14) वर्ष व बलवंत पुत्र राजकुमार (13) वर्ष नहाने गए थे। अचानक तालाब में डूबने लगे। साथ गयी एक बालिका के शोर मचाने पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला । इलाज हेतु उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।