चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में शनिवार से फिर शुरू होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Share

हरिद्वार, 31 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में शनिवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू होंगे। गढ़वाल मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने ऋषिकुल मैदान पहुंचकर चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण के लिये की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल टीम व सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश जारी किये।

उन्होंने बताया कि 31 मई तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण को बन्द किया गया था, जिसे 1 जून, शनिवार से दोबारा शुरू किया जा रहा है। ऑफलाइन पंजीकरण हेतु हरिद्वार के लिये प्रतिदिन 1500 का स्लॉट व 1500 का स्लॅाट ऋषिकेश के लिए दिया गया है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते कभी भी अपने निर्णय को बदल सकता है, परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 14 लाख 33 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान ऋषिकेश से लगभग 15,000 तथा हरिद्वार से लगभग 12,000 श्रद्धालुओं को बैकलाग किया गया है। अब फ्रेश रजिस्ट्रेशन के हिसाब से कार्य होगा। कल शनिवार सुबह 7.00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा, मेडिकल की भी सारी व्यवस्था कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी होती रहेगी।