मुरादाबाद, 2 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्मकल में यात्रियों की सुविधा हेतु चार ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां का संचालन किया जाएगा। जिसमें रेलगाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 05251/05252 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस संचालित की जाएगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05219 4 मई व 11 मई को मुजफ्फरपुर से चलेगी ट्रेन संख्या 05220 5 मई और 12 मई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। ट्रेन संख्या 05251 मुजफ्फरपुर से 8 मई और 15 मई को चलेगी, ट्रेन संख्या 05252 9 मई व 16 मई को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। यह चारों ट्रेन है दो-दो फेरे लगाएगी।