हरिद्वार, 31 मई (हि.स.)। पुलिस ने गौमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौमांस का सैम्पल लेने के बाद गौमांस को नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कलियर पुलिस को जवाई खेड़ा कलियर में एक घर में गौकशी होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने कलियर के घर में दबिश देकर इसरार उर्फ भूरा पुत्र गफ्फार थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से 50 किलो गौमांस के अलावा गौकशी उपकरण व तराजू बरामद किया है। मौके से बरामद मांस का स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी ने सैंपल लेकर पुलिस ने गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया।