इंदौरः शनिवार से बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर कराया जाएगा मतदान

Share

– मतदान दलों को शासकीय मालव कन्या स्कूल से की जायेगी सामग्री वितरित

इंदौर, 3 मई (हि.स.)। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान का सिलसिला शनिवार, 4 मई से प्रारंभ होगा। यह सिलसिला 6 मई तक चलेगा। मतदान कराने के लिए 94 दलों का गठन किया गया है।

उक्त कार्य की प्रभारी अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया ने शुक्रवार को बताया कि उक्त मतदान दलों को शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय मोतीतबेला से निर्धारित दिनों में सुबह 7 बजे मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दल मतदान सामग्री और मत पत्र कलेक्टर कार्यालय में स्थित कोषालय के स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में 85 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार 391 मतदाताओं तथा 443 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर से मतदान करने की सहमति दी है।