जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किए रामलला के दर्शन

Share

अयोध्या, 03 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंग बली का भी दर्शन-पूजन किया।

दर्शन-पूजन के बाद सिन्हा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आ सके थे इसलिए आज रामलला और बजरंगबली का आशीर्वाद लेने आए हैं।