जीआरपी ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन से शराब तस्कर को पकड़ा

Share

मुरादाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले थाना मूंढापांडे पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युक्ति को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित दलपतपुर निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया।

विगत 28 मार्च को थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने बेटी के अपहरण और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि होली के दिन दलपतपुर निवासी सलमान अपने पिता नवी हसन के सहयोग से उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। पुलिस ने युवती को बरामद कर उसके कोर्ट में बयान कराए थे। तब पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर केस में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई थी। रविवार को एसआई अनंगपाल की टीम ने आरोपित सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह युवती को कलियर शरीफ ले गया था। एसआई अनंगपाल ने बताया कि आज शाम को आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।