मुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक होटल संचालिका ने शनिवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि थाना क्षेत्र में थाना कटघर के पीतलनगरी निवासी युवक ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ पहले छेड़छाड़ की फिर अश्लील हरकतें की। जब उसने विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर उतर आया और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने आगे बताया कि उसका पति मौके पर पहुंचा तो आरोपित तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर रविवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी महिला अपने पति के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में ही होटल चलाती है। महिला ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल को रात करीब साढ़े 10 बजे वह होटल से अकेली घर जा रही थी। रास्ते में कटघर के पीतलनगरी निवासी अमन ने उसे रोक लिया। अमन महिला के होटल पर अक्सर ग्राहक के तौर पर आता रहता था। पीड़िता के अनुसार रास्ते में रोकने के बाद आरोपी ने उससे अश्लील बार्ते एवं टिप्पणी करनी शुरु कर दी। विरोध पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता के अनुसार आरोपी के इरादे को भांपकर उसने अपने पति को पहले ही कॉल करके बता दिया था कि अमन ने उसका रास्ता रोक लिया है। आरोप है कि मारपीट करते हुए अमन ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता के साथ ही उसे खींच कर अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण करने की भी कोशिश की। इसी बीच महिला का पति अपने भाई के साथ वहां पहुंच गया। पति के पहुंचने पर आरोपित ने तमंचा निकाल लिया और उसे हवा में लहराते हुए धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अमन के खिलाफ रविवार को मारपीट, धमकी देने, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।