(अपडेट) अनूपपुर: फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

Share

अनूपपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, लेकिन वापस लौटते समय फ्यूल खत्म होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका। बताया जा रहा है कि समय पर फ्यूल टैंकर नहीं आने से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल ने बताया कि समय पर फ्यूल नहीं मिला। राहुल गांधी मंगलवार की सुबह जबलपुर जा सकते हैं।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी को जबलपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्यूल खत्म होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गाँधी सभा स्थल से हेलीपैड की जगह होटल पहुंचे, राहुल गांधी मंगलवार की सुबह 4 बजे जबलपुर जा सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन व सुरक्षा तंत्र फ्यूल की व्यवस्था में भी जुटा है।