राहुल,अखिलेश और मायावती के लिए 2047 तक वेकेंसी खत्म : केशव प्रसाद मौर्य

Share

– दूसरे व तीसरे चरण में वाहनों का अधिग्रहण करने के लिए वाहन मालिकों को जारी हो रहे नोटिस

मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। पहिवहन विभाग मुरादाबाद ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1000 वाहन अधिग्रहण किया है। जिसमें 450 भारी और 550 हल्के वाहन शामिल हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रशासन आंजनेय सिंह ने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण में वाहनों का अधिग्रहण करने के लिए वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में जैसे-जैसे वाहनों की मांग की जा रही है, उसी हिसाब से वाहनों को भेजा जा रहा है।