कानपुर,13 अप्रैल (हि.स.)। गोविन्द नगर थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से चोरी हुए तीन पहिया लोडर को बरामद किया और चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में गोविंद नगर के पीलेपुल हलव खड निवासी उत्कर्ष गुप्ता, सचेंडी थाना क्षेत्र के भीखी जरि गांव निवासी अमन सिंह चंदेल और कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित दामोदर नगर निवासी रोशन सविता है।
उन्होंने बताया कि गोविन्द नगर से 10 अप्रैल को एक तीन पहिया लोडर चोरी हो गया। उसके स्वामी ने 12 अप्रैल को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी और ऑपरेशन त्रिनेत्र का सहयोग लेते हुए चौबीस घंटे भीतर खुलासा करने में कामयाब हो गई। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।