हुल्का देवी माता मंदिर में बसौड़े मेले के तेरहवें दिन भी उमड़े श्रद्धालु

Share

गोरखपुर ,7 अप्रैल। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा नव वर्ष के अवसर पर ”आदिपर्व` मनाया जाएगा। संस्था विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन 8, 9 और 10 अप्रैल को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में करने जा रही है।

भारतीय संस्कृति में नववर्ष का आरंभ चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से होता है, जो इस वर्ष 9 अप्रैल को है। संस्कार भारती इस वर्ष भी पूरे जोश के साथ अपना नववर्ष मनाने जा रही है। 8 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से लोक मंगल कामना यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 9 और 10 अप्रैल को इसी प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम रखा गया है।

संस्था द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस अवसर पर लोक मंगल कामना यात्रा में अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के संग जरूर सम्मिलित हों जिससे नई पीढ़ी को अपने संस्कारों के प्रति जागरूक किया जा सके, क्योंकि हमारा अस्तित्व हमारी संस्कृति से है। यह भी आग्रह किया गया है कि अपने-अपने घरों को खूब सजाएँ, तोरण लगाएं, रंगोली बनाएं, अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों से भारतीय नववर्ष को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए जरूर आग्रह करें और आदिपर्व के कार्यक्रम में अपनी और अपनों की सहभागिता सुनिश्चित करें।