नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह दो स्थानों में जनसभा करने के बाद आखिर में रोड शो करेंगे। भाजपा ने अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज होने वाले चुनावी दौरे के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है। नड्डा आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए जनता से अपील करेंगे।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, नड्डा सबसे पहले कोठागुडेम के भद्राद्रि में होंगे। वह यहां दोपहर सवा 12 बजे प्रकाश स्टेडियम में होने वाली भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा महबूबाबाद जाएंगे। वह यहां के एनटीआर स्टेडियम में एक बजकर पचपन मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा मेडकल-मलकाजगिरी जिले में रोड शो निकालेंगे। रोड शो में शामिल भाजपा नेताओं का काफिला भव्य आनंदम से हनुमान मंदिर निज्मपेट तक की दूरी तय करेगा।