– शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों ने की प्रेस वार्ता
मुरादाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना मुरादाबाद (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की जिला कार्यालय पर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ नौ अप्रैल को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन होगा। मुरादाबाद जनपद में हिंदू समाज नव संवत्सर को धूमधाम से और हर्षोउल्लास के साथ मनाएं।
वीरेंद्र अरोड़ा ने पीतल नगरी वासियों से हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर अपने-अपने घरों पर भगवा झंडा लगाने की अपील की। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) युवा के जिला प्रमुख मुदित उपाध्याय ने कहा कि मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर शिव सैनिकों द्वारा टोलीबद्ध होकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों पर भगवा झंडें लगाएं जाएंगे। लोगों के तिलक लगाकर व कलवा बांधकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, राजीव राठौर, अरुण ठाकुर, शिबू पांडे, राजपाल, उमेश ठाकुर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।