पुलिस ने 12 लाख की स्मैक के साथ दो भाइयों को किया गिरफ्तार

Share

बरेली, 14 अप्रैल (हि.स.)। भमोरा थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 लाख की स्मैक और पांच हजार रुपये नकद जब्त किये हैं।

उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान विशारतगंज रोड पर ढाबे से 150 मीटर की दूरी पर दो भाइयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित भमोरा के मंजुनपुर निवासी राशिद (30) और अजमत है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। ये लोग स्मैक को फुटकर में बेचते हैं। रविवार को भी स्मैक बेचने के लिए निकले थे तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये की कीमत आंकी गई हैं।