मीरजापुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के महंगीपुर चेतगंज स्थित चेतना सरोवर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चील्ह थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी राजेश कुमार यादव (42) बुधवार को सुबह लगभग पांच बजे घर से निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन ने पुलिस चौकी चेतगंज को इसकी जानकारी दी और खोज करने लगे। 24 घंटे बाद गुरुवार को सुबह राजेश यादव का शव महंगीपुर चेतगंज के तालाब में उतराया हुआ मिला।मृतक राजेश कुमार यादव के परिजन भी मौके पर पहुंचकर शव की पहचान राजेश के रूप में की।
चौकी चेतगंज प्रभारी आशुतोष सिंह ने स्थनीय गोताखोरों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतक के चचेरे भाई शिवकुमार यादव ‘त्रिलोकी’ के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।