राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच शुरु

Share

राजगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चाटूखेड़ा में खेत में पानी फेरने के दौरान 40 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम चाटूखेड़ा निवासी मुकेश (40) पुत्र मांगीलाल दांगी को खेत में पानी फेरने के दौरान मोटर से करंट लग गया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।